शाओमी मि मैक्स 2
शाओमी मी मैक्स 2 में 5300 mAh की बड़ी बैटरी है। शाओमी मि मैक्स 2 12999 रुपये की शुरूआती कीमत में आता है। फोन की बैटरी क्वालकॉम 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है की यह एक घंटे में 65% से अधिक चार्ज हो जाता है.
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1
इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 10999 रुपये है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 5000 mAh बैटरी के साथ आता हैं। कंपनी का दावा है की फोन 199 घंटे तक का प्लेबैक म्यूजिक और 25.3 घंटे का 1080p का वीडियो प्लेबैक देता है।पैनासोनिक एलुगा रे 700
बैटरी के मामले में पैनासोनिक एलुगा रे 700 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 13MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा रे 700 में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है. इसकी कीमत 9,999 रूपए है.
आसुस जेनफोन 3s मैक्स
आसुस जेनफोन 3S मैक्स स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ 10999 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी का दावा है की डिवाइस 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। स्मार्टफोन 5 बैटरी मोड्स के साथ आता है। जो आपकी बैटरी सेव करने में मदद करेंगे.
No comments:
Post a Comment